मुंबई : क्रूज पर चल रही थी ड्रग्स पार्टी, NCB ने मारा छापा, एक बड़े एक्टर के बेटे समेत 13 लोग हिरासत में; 600 लोग थे सवार

By: Pinki Sun, 03 Oct 2021 09:42:48

 मुंबई : क्रूज पर चल रही थी ड्रग्स पार्टी, NCB ने मारा छापा, एक बड़े एक्टर के बेटे समेत 13 लोग हिरासत में; 600 लोग थे सवार

मुंबई के पास समुद्र में क्रूज पर चल रही एक बड़ी ड्रग्स पार्टी में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने बड़ी छापेमार की है। इसमें सवार एक बड़े एक्टर के बेटे और 3 लड़कियों समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिसमें से 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक्टर के बारे में NCB ने अब तक ज्यादा जानकारी नहीं दी है। NCB ने यह रेड 'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस' नाम की शिप पर मारी है। यह कार्रवाई कई घंटे चली। NCB की टीम को सूचना मिली थी कि एक क्रूज पर ड्रग्स पार्टी चल रही है। इसके बाद अधिकारी पैसेंजर बनकर क्रूज पर सवार हो गए। शनिवार को रेव पार्टी चलते वक्त उन्होंने रेड मारी। जिस क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी हो रही थी उसमें एंट्री फ्रीस 60 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक रखी गई थी। NCB छापेमारी के दौरान क्रूज पर करीब 600 हाईप्रोफाइल लोग मौजूद थे, जबकि इस वर्ल्ड क्लास क्रूज की क्षमता करीब 1800 लोगों की है। ये तमाम बड़े हाईप्रोफाइल लोग इंस्ट्राग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए इस पार्टी में इनवाइट किए गए थे। कुछ लोगों को बकायदा बाय पोस्ट भी एक किट के जरिए इनविटेशन भेजे गए थे।

जानकारी के मुताबिक, जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को लीड किया। वे अपनी टीम के साथ मुंबई में उस शिप पर सवार हो गए थे। शिप बीच समुद्र में पहुंचा तो वहां ड्रग पार्टी शुरू हो गई। पार्टी में लोगों को ड्रग्स लेते देख टीम ने ऑपरेशन शुरू कर दिया। छापेमारी की कार्रवाई जारी है और पकड़े गए सभी लोगों को रविवार को मुंबई लाया जाएगा।

अब तक की जानकारी के मुताबिक, शिप से भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त हुई है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। छापेमारी में 4 तरह के ड्रग्स MDMA, मेफेड्रोन (Mephedrone), कोकीन (Cocaine) और हशीश (Hashish) जब्त किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उन लोगों को हिरासत में लिया गया है जो नशे में थे और ड्रग्स का सेवन करते रंगे हाथों पकड़े गए हैं।

NCB के सूत्रों के मुताबिक इस नामी एक्टर के बेटे ने किसी भी तरह के ड्रग्स के सेवन से इनकार किया है और पूछताछ के दौरान अधिकारियों से कहा भी कि अब्बू ने आगाह करते हुए कहा था कि NCB वाले इस वक्त चारों तरफ है कहीं भी जाना तो सोच समझकर जाना और बच कर रहना। NCB के सूत्रों के मुताबिक अभी तक इस नामी एक्टर के गिरफ्तारी पर कोई फैसला नहीं लिया गया क्योंकि मामले की जांच की जा रही है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

NCB सूत्रों के मुताबिक क्रूज (Mumbai cruise NCB Raid) पर इस पार्टी का आयोजन फैशन टीवी इंडिया (Fashion TV India) ने Namascray के साथ मिलकर किया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com